Menu
blogid : 23548 postid : 1140007

अफजल गुरू ने किये थे अपने जुर्म कबूल, देखे वीडियो

Hindi Blogs
Hindi Blogs
  • 96 Posts
  • 4 Comments

afzal-guru-interview

लेफ्ट स्टूडेंट ग्रुप्स ने संसद अटैक के दोषी अफजल गुरु और जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के को-फाउंडर मकबूल भट की याद में एक प्रोग्राम ऑर्गनाइज किया था। उन स्टूडेंट का मानना ये था की अफजल गुरु निर्दोष है| इस प्रोग्राम को पहले इजाजत मिल गई थी। लेकिन एबीवीपी ने इसके खिलाफ यूनिवर्सिटी के वीसी एम. जगदीश कुमार के पास शिकायत की।

इसके बाद जेएनयू एडमिनिस्ट्रेशन ने परमिशन वापस ले ली। प्रोग्राम साबरमती हॉस्टल के सामने 9 फरवरी को शाम 5 बजे होना था। मामले ने आग तब पकड़ी जब परमिशन कैंसल करने के बावजूद प्रोग्राम हुआ। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया। प्रोग्राम होने से नाराज एबीवीपी ने बुधवार को जेएनयू कैम्पस बंद करने का ऐलान किया| उसी के बाद ही यह मामला इतना पेचीदा हो गया था।

बता दें कि अफजल को 9 फरवरी, 2013 और मकबूल भट को 11 फरवरी, 1984 को फांसी दी गई थी।

अफजल गुरू की एक वडियो से सामने आया पार्लियामेंट बॉम्बलास्ट का सच। खुद अफजल गुरू ने 20 दिसंबर 2001 में आजतक के एक इंटरव्यू में कबूल की थी सारी बाते।

देखे वीडियो Click here

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh